तो वाल्मार्ट की दुकानों को कब फूँकेंगी उमा भारती ?



यूपी चुनावों के समय से भाजपा लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इन दिनों बीफ से लेकर चिकन मटन की दुकानें बंद कराई जा रही हैं। अब ट्विटर पर बीजेपी नेताओं के एक यू टर्न का जिक्र हो रहा है। पार्टी के जिस यू-टर्न की ट्विटर पर बातें हो रही हैं वह प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को लेकर है।

बीजेपी जब विपक्ष में थी तो इसका विरोध करती रही लेकिन सत्ता में आने के बाद उसको पूरी तरह पवित्र मान रही है। ऐसे में ट्विटर पर FDI के मुद्दे पर बीजेपी के नेताओं के पुराने बयान शेयर किए जा रहे हैं। जिन नेताओं के बयान शेयर किए जा रहा हैं उसमें वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, जल मंत्री उमा भारती का नाम शामिल है। भाजपा नेता हर्षवर्धन का भी एक फोटो दिखाया जा रहा है जिसमें वह FDI के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

जनसत्ता के मुताबिक, इसमें नरेंद्र मोदी का भी एक बयान शेयर किया जा रहा है। तब वह प्रधानमंत्री नहीं बने थे। वीडियो में मोदी कहते हैं, ‘मैं हैरान हूं प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं ?’ मोदी आगे कहते हैं कि सरकार छोटे व्यापारियों के व्यापार पर ताला लगाने की सोच रही है। उमा भारती का जो बयान शेयर किया जा रहा है उसमें वह कह रही थीं कि अगर वॉलमार्ट के आने पर वह उसके स्टोर में आग लगा देंगी। वहीं अरुण जेटली ने कहा था कि वह अंतिम सांस तक FDI का विरोध करेंगे। राजनाथ सिंह ने सरकार में आने पर इसको वापस लेने की बात कही थी।

दरअसल हाल में एक खबर आई है कि वॉलमार्ट आने वाले दिनों में भारत में अपने 50 नए स्टोर खोलने वाला है। इसके आधे से ज्यादा यूपी और उत्तराखंड में खोले जाने की बात कही गई है। दोनों ही राज्यों में 2017 में हुए विधान सभा चुनाव में भाजपा जीती है। रिटेल में FDI को कांग्रेस सरकार ने 2012 में मंजूरी दी थी। तब भाजपा इसके विरोध में थी।

टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस संबंध में जो ख़बर दी है उसे आप यहाँ पढ़ सकते हैं..

( सबरंग से साभार )