शुक्रवार को दिल्‍ली में होगा वैकल्पिक ऑनलाइन मंचों के प्रतिनिधियों का पहला जुटान

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
आयोजन Published On :


”लोकतंत्र, असहमति और भारत के ऑनलाइन मंच- वैकल्पिक आख्‍यानों का निर्माण”

यह विषय है शुक्रवार 24 मार्च को दिल्‍ली में होने वाले एक बेहद महत्‍वपूर्ण सेमीनार का जिसमें देश भर के वैकल्पिक ऑनलाइन मंचों के प्रतिनिधि हिस्‍सा ले रहे हैं।

इस सेमीनार में जनांदोलनों से लेकर सामाजिक सरोकार वाले तमाम गैर-अनुदानित ऑनलाइन मंच शामिल होंगे और ऑनलाइन असहमति की स्‍पेस को विस्‍तारित करने के बारे में विमर्श करेंगे।

मीडियाविजिल के पाठकों से अनुरोध है कि वे इस सेमीनार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और विषय पर सुनें-सुनाएं।

तारीख- 24 मार्च 2017, शुक्रवार

समय- दिन में 10.00 बजे से

स्‍थान- कमरा नंबर 412, भारतीय सामाजिक संस्‍थान, 10, इंस्टिट्यूशनल एरिया, लोधी रोड, नई दिल्‍ली


Related